कश्मीर घाटी में  रेल सेवायें  रद्द

पुलवामा जिले में कल रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे-तैयबा के 3 आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कश्मीर मे सभी रेल सेवायें रद्द;

Update: 2017-06-22 13:00 GMT

श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के पुलवामा जिले में कल रात सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्करे-तैयबा के तीन आतंकवादियों के मारे जाने की घटना के विरोध में प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से कश्मीर घाटी में सभी रेल सेवायें आज रद्द कर दी गई।

एक रेलवे अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि मध्य कश्मीर में श्रीनगर-बडगाम के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गई है। इसके अलावा दक्षिणी कश्मीर में बडगाम से श्रीनगर, पुलवामा, अनंतनाग और काजीगुंड होते हुये जम्मू क्षेत्र मे बनिहाल तक ट्रेनों का संचालन बंद किया गया है।

उन्होंने कहा , “ हमें उच्चाधिकारियों और पुलिस की ओर से सुरक्षा कारणों से घाटी में ट्रेनों का संचालन स्थगित किये जाने के निर्देश मिले हैं। पुलिस की ओर से अनुमति मिलने के बाद ही ट्रेन सेवायें बहाल की जायेगी।”
 

Tags:    

Similar News