यूपी सरकार के गोमती रिवर फ्रंट घोटाले मामले में 4 राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी
गोमती रिवर फ्रंट में कथित घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय ने कई राज्यों में छापेमारी की;
नई दिल्ली। गोमती रिवर फ्रंट में कथित घोटाले पर प्रवर्तन निदेशालय ने कई राज्यों में छापेमारी की है। अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में परियोजना को दी थी मंजूरी।
इस प्रोजेक्ट में करोड़ों रुपये के घोटाला होने की बात सामने आ रही है। आज इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी समेत 4 राज्यों में छापेमारी की है।
माना जा रहा है कि छापों के बाद अखिलेश सरकार के तत्कालीन अफसरों और मंत्री तक घेरे में आसकते है। नोएडा और लखनऊ में करीब सात ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक साथ छापा मारा है और ठेकेदारों और इंजीनीयरों के भी ठिकानों की पड़ताल की गई जो कहीं न कहीं रिवर फ्रंट घोटाले से जुड़े हुए हैं।
गौरतलब है की अखिलेश सरकार के शासनकाल में लखनऊ में बने गोमती रिवरफ्रंट के निर्माण में वित्तीय अनियमितताओं के गंभीर आरोप हैं।