राहुल पहुंचे अमेठी, पार्टी कार्यकर्ताओं से करेंगे हार पर चर्चा

राहुल गांधी आज अमेठी पहुंचे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांंग्रेस के गढ़ में देश की सबसे पुरानी पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करेंगे;

Update: 2019-07-10 13:59 GMT

अमेठी। निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज अमेठी पहुंचे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कांंग्रेस के गढ़ में देश की सबसे पुरानी पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा करेंगे।

अमेठी पहुंचने से पहले, गांधी का बुधवार सुबह नई दिल्ली से लगभग दस बजे लखनऊ हवाई अड्डे पर पहुचने पर जोरदार स्वागत किया गया। हालांकि, इस बार हवाई अड्डे पर उनके स्वागत के लिये कम सख्या में कार्यकर्ता पहुचे थे। कई वरिष्ठ नेता मौजूद नही थे। 

पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी, पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता जैसे विनोद मिश्रा, वीरेंद्र मदान, सर्बजीत सिंह मक्कड़ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए लखनऊ अमौसी हवाई अड्डे पर मौजूद थे। इस अवसर पर लगभग 50 कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता भी गेट के बाहर मौजूद थे जहाँ उन्होंने “राहुल गाँधी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है” के नारे लगाए। 

इसके बाद गांधी अमेठी के लिए रवाना हो गये। अमेठी में, श्री गांधी 12 बजे से तीन बजे तक गौरीगंज क्षेत्र में एक शैक्षिक और तकनीकी संस्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे जहाँ जिला से ब्लॉक स्तर के कांग्रेस नेताओं को आमंत्रित किया गया है। श्री गांधी के आज शाम को नई दिल्ली लौटने की उम्मीद है।

लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हारने के बाद श्री गांधी की अमेठी की यह पहली यात्रा है, हालांकि वे केरल की दूसरी सीट वायनाड से सांसद निर्वाचित हुए है।

इस बीच, अमेठी की अपनी पहली यात्रा पर आये श्री गांधी को एक पोस्टर युद्ध का सामना करना पड़ा। अमेठी में उनके खिलाफ जगह -जगह पोस्ट लगे है। मुशीगंज इलाके में संजय गांधी अस्पताल के पास कई पोस्टर लगाए गए है, जहाँ गांधी से पूछा गया है कि इस अस्पताल में आने वाले मरीज की मौत क्यों होती है। पोस्टर में लिखा है “ न्याय करो, न्याय करो, दोषियों को सजा दो।”


Full View

Tags:    

Similar News