राफेल सौदे में मोदी के भ्रष्टाचार को साबित करेंगे राहुल
राफेल सौदे के मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि वह इस बात को साबित कर देंगे कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें भ्रष्टाचार किया है।;
नयी दिल्ली। राफेल सौदे के मामले में उच्चतम न्यायालय का फैसला आने के बाद भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दावा किया है कि वह इस बात को साबित कर देंगे कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने इसमें भ्रष्टाचार किया है और उनकी सरकार ने न्यायालय में इस बारे में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक(सीएजी) की रिपोर्ट का हवाला देकर झूठ बोला है क्योंकि यह रिपोर्ट अभी तक किसी ने देखी तक नहीं है।
गांधी ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में सवाल किया कि उच्चतम न्यायालय ने अपने फैसले में जिस सीएजी की रिपोर्ट का जिक्र किया है वह रिपोर्ट कहां है, क्योंकि अभी तक वह न संसद में पेश की गयी और ना ही वह रिपोर्ट लोक लेखा समिति(पीएसी) के पास आयी है।
संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पीएसी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे और उन्होंने भी कहा कि सीएजी की रिपोर्ट समिति के पास नहीं आयी है।
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने आज अपने फैसले में कहा है कि राफेल सौदे की कीमत के बारे में जांच करना सीएजी का काम है और सीएजी की इस रिपोर्ट की जांच लोक लेखा समिति ने की है।