राहुल कल गुजरात आयेंगे, हार्दिक पटेल के साथ करेंगे बैठक
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल गुजरात अायेंगे तथा गांधीनगर में दोहपर को नवसर्जन गुजरात जनादेश सम्मेलन को संबोधित करेंगे
By : एजेंसी
Update: 2017-10-23 00:15 GMT
अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी कल गुजरात अायेंगे तथा गांधीनगर में दोहपर को नवसर्जन गुजरात जनादेश सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
इससे पहले वह पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के साथ बैठक करेंगे।
इसके बाद वह दलित नेता जिग्नेश मेवाणी तथा अन्य दलित नेताओं के साथ भी एक बैठक करेंगे। अन्य पिछडा वर्ग के नेता ओबीसी एकता मंच तथा ठाकोर सेना के अध्यक्ष अल्पेश ठाकोर पूर्व घोषणा के अनुरूप कल ही श्री गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का औपचारिक तौर पर दामन थामेंगे।