राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान फोन देखते नजर आए राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर ध्यान न देकर गुरुवार को एक नए विवाद में फंस गए।;

Update: 2019-06-20 23:50 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर ध्यान न देकर गुरुवार को एक नए विवाद में फंस गए। राष्ट्रपति संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे। सत्रहवीं लोकसभा के गठन के बाद राष्ट्रपति जब पहले संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे, उस समय राहुल गांधी 20 मिनट तक अपने फोन को देखने में व्यस्त रहे और अन्य नेताओं से बात करते रहे। 

उधर, उनकी मां और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गांधी पूरे ध्यान से घंटे पर चले राष्ट्रपति के अभिभाषण को सुनती रहीं। राष्ट्रपति ने जब उरी सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट एयर स्ट्राइक का जिक्र किया तो संसद का पूरा केंद्रीय कक्ष गूंज उठा और प्रशंसा में सोनिया गांधी मेज थपथपाती रहीं। 

हालांकि राहुल गांधी अपने मोबाइल फोन देखते रहे। सोनिया गांधी द्वारा वैसा नहीं किए जाने का इशारा करने पर भी वह सदन के पटल को घूरते रहे। 

Full View

Tags:    

Similar News