राहुल पंजाब में 3 चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिन की यात्रा पर पंजाब जायेगे जहां वह तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। ;

Update: 2017-01-27 13:10 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिन की यात्रा पर पंजाब जायेगे जहां वह तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। गांधी मजिठा,जलालाबाद और लंबी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेगे।

 गांधी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कैप्टन अमरिन्दर सिंह और हाल में पार्टी में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू के साथ इन रैलियों को संबोधित करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष रामपुराफूल,तलवंडी साबो और बठिंडा अर्बन में भी चुनाव प्रचार करेंगे।

 गांधी ने एक ट्वीट में कहा,“अगले तीन दिन तक मैं पंजाब में हूं। आज पहले दिन मजिठा,तलवंडी साबो और बठिंडा में जनसभाओं को संबोधित करूंगा।” कांग्रेस नेता कल जलालाबाद,बुढलाडा और धूरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे जबकि 29 जनवरी को वह गिद्दडबाहा और लम्बी में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पंजाब में चार फरवरी को विधानसभा चुनाव होगा जबकि मतगणना 11 मार्च को होगी। 
 

Tags:    

Similar News