राहुल का पटना की अदालत में आत्मसमर्पण, मिली जमानत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शनिवार को पटना की एक अदालत में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी;
पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद राहुल गांधी मानहानि के एक मामले में शनिवार को पटना की एक अदालत में पेश हुए। इसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक ही उपनाम वाले सभी को 'चोर' कहने के लिए पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया था। अदालत द्वारा सम्मन जारी होने के बाद गांधी सुनवाई के लिए अदालत में पेश हुए। मामले की सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश कुमार गुंजन ने राहुल गांधी को 10-10 हजार रुपए के दो मुचलके पर जमानत दे दी। अदालत ने लगाए गए आरोपों को पढ़कर उन्हें सुनाया, जिस पर आरोपी ने सभी आरोपों को गलत बताया।
मेरी लड़ाई संघ और मोदी की विचारधारा से : राहुल
जमानत मिलने के बाद अदालत से बाहर निकले राहुल ने कहा कि यह मेरी लड़ाई भारत के संविधान को बचाने की है। हमारी लड़ाई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएएस) और नरेंद्र मोदी की विचारधारा से है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान की आवाज को दबाया, कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पटना अदालत में पेशी के लिए आया था। मेरी लड़ाई जारी रहेगी। मुझे जहां-जहां जाने की जरूरत होगी, जाऊंगा।