राहुल, प्रियंका ने मनरेगा श्रमिक के बेटे को जेईई में कामयाबी पर दी बधाई
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने एक मनरेगा श्रमिक के बेटे को संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेंस) में कामयाब होने पर बधाई दी;
By : एजेंसी
Update: 2019-06-28 23:35 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने एक मनरेगा श्रमिक के बेटे को संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेंस) में कामयाब होने पर बधाई दी। राहुल ने एक अखबार की खबर संलग्न करते हुए ट्वीट किया, "राजस्थान के जनजातीय गांव भीलन के रहने वाले एक मनरेगा मजदूर के बेटे को जेईई-मेंस में कामयाबी पर बधाई!"
राहुल के बाद प्रियंका ने भी ट्विटर पर लिखा, "प्रिय लेखराज, हमें आप पर गर्व है। आपके भविष्य के लिए शुभकामनाएं।"
लेखराज भील (18) अपने जनजातीय गांव से जेईई-मेंस पास करने वाला पहला छात्र है।