कोरोना युद्ध में राहुल ने कांग्रेस शासित राज्यों के काम को सराहा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के विरुद्ध लड़ने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों की तारीफ की और कहा कि इन राज्यों ने ‘जहां चाह वहां राह’ वाली कहावत को सही चरितार्थ कर दिया है।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना के विरुद्ध लड़ने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों की तारीफ की और कहा कि इन राज्यों ने ‘जहां चाह वहां राह’ वाली कहावत को सही चरितार्थ कर दिया है।
श्री गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट किया, “कांग्रेस शासित राजस्थान, पंजाब, छत्तीसगढ़ और पुड्डुचेरी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का डटकर सामना कर रहे हैं। नए, विशेष अस्पताल तैयार किए जा रहे हैं, जैसे छत्तीसगढ़ में यह 200 बेड का विशेष-कोरोना अस्पताल जो मात्र 20 दिन में इलाज के लिए तैयार किया गया है। यह ‘जहाँ चाह, वहाँ राह’ की कहावत को चरितार्थ करता है।
इसके साथ ही उन्होंने एक अखबार में फोटो के साथ छपी छत्तीसगढ़ की एक खबर पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि ‘कोरोना के लिए माना में 20 दिन में बना 200 बिस्तर का अस्पताल, आईसीयू में 12 वेन्टीलेटर भी।’