राहुल ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सेना दिवस के अवसर पर देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2018-01-15 12:39 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सेना दिवस के अवसर पर देश के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। गांधी ने ट्वीट कर कहा 'हम सेना दिवस पर बहादुर जवानों तथा उनके साहस और बलिदान को सलाम करते हैं।

आपकी दृढ़ता तथा समर्पण हमारी स्वतंत्रता का बचाव करती है। आपके बलिदानों के कारण ही एक अरब लोगों की आशा और सपने साकार रूप लेता है।

इससे पूर्व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कहा ' सेना दिवस के अवसर पर हम उन बहादुर सैनिकों को सलाम करते हैं जिन्होंने राष्ट्र की सेवा के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया और हमें कठिन परिस्थितियों से बचाते हैं।

 

Tags:    

Similar News