राहुल ने गुजरात चुनाव में नकिया को बनाया उम्मीदवार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधान सभा के उपचुनाव में श्री अवसरभाई कांजीभाई नकिया को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-12-03 00:57 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात विधान सभा के उपचुनाव में श्री अवसरभाई कांजीभाई नकिया को पार्टी उम्मीदवार घोषित किया है।
पार्टी के महासचिव मुकुल वासनिक ने आज यहां बायान जारी कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पार्टी की राज्य इकाई की ओर से भेजे गये नामों की सूची श्री गांधी के विचाराधीन थी।