यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में बोले राहुल- मोदी मेरे से अच्छे वक्ता हैं

अगर कश्मीर में सुरक्षाकर्मी में मेरे पास खड़े हैं, तो मतलब कश्मीर में कुछ ठीक नहीं है। लेकिन 2013 में मेरे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं बल्कि लोग खड़े थे। पर 2014 में फिर कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत;

Update: 2017-09-12 11:02 GMT

राहुल प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार

कश्मीर मुद्दे पर बोले राहुल 2013 में मेरे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं बल्कि लोग खड़े थे

भारत के एक बड़ा देश है, अगर कोई कहता है कि वह भारत को समझता है तो बेवकूफ है

अपने अमेरिकी दौरे पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बर्कले की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में संबोधन किया। अपने भाषण में राहुल ने नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने नोटबंदी, कश्मीर नीति, विदेशनीति पर मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया। वहीं राहुल ने स्वच्छ भारत की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मेरे से अच्छे वक्ता हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि राइट विंग नेता कह रहे हैं कि एक जगह जाओ। मेरे नाना ने भी यहां पर भाषण दिया था, आपने मुझे भी बुलाया उसके लिए थैंक्यू। भारत के एक बड़ा देश है, अगर कोई कहता है कि वह भारत को समझता है तो बेवकूफ है। भारत के पास आज कई राज्य हैं, कई प्राकृतिक संसाधन है। जो लोग सोच रहे थे कि भारत आगे नहीं बढ़ सकता है वो सभी गलत साबित हुए।

कश्मीर मुद्दे पर बोले राहुल 2013 में मेरे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं बल्कि लोग खड़े थे

कश्मीर मुद्दे पर राहुल ने कहा कि 9 साल मैंने मनमोहन सिंह, चिंदबरम, जयराम नरेश के साथ मिलकर कश्मीर पर काम किया। जब मैंने शुरू किया था तब कश्मीर में आतंकवाद चरम पर था, 2013 में मैंने मनमोहन सिंह जी को गले लगाकर कहा कि आप की सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है। हमने इस पर बड़े भाषण नहीं दिए, हमनें वहां पर पंचायती राज पर काम किया, छोटे लेवल पर लोगों से बात की।

अगर कश्मीर में सुरक्षाकर्मी में मेरे पास खड़े हैं, तो मतलब कश्मीर में कुछ ठीक नहीं है। लेकिन 2013 में मेरे साथ सुरक्षाकर्मी नहीं बल्कि लोग खड़े थे। पर 2014 में फिर कश्मीर में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत पड़ गई। हमने एंटी इंडिया की सोच को खत्म किया। कश्मीर में कई पार्टियां हैं, PDP ने नए लोगों को राजनीति में लाने का काम किया लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन के बाद ये चीज बंद हुई। अब वो ही युवा लोग आतंकवादियों के पास जा रहे हैं। बीजेपी ने अपने राजनीतिक फायदे के लिए कश्मीर का नुकसान किया।

राहुल गांधी ने बर्कले में कहा कि मैं विपक्ष का नेता हूं, लेकिन पीएम मोदी मेरे भी पीएम हैं। वह मुझसे अच्छे वक्ता है, वह लोगों को मैसेज देना जाते हैं। लेकिन वह बीजेपी नेताओं की भी नहीं सुनते। स्वच्छ भारत एक अच्छा कदम है। मुझे भी पसंद है।

आज रूस पाकिस्तान को हथियार बेच रहा है, जो पहले कभी नहीं हुआ ऐसा पहले नहीं होता था। नेपाल, बर्मा, श्रीलंका, मालदीव में चीन का दबदबा बढ़ रहा है, विदेश नीति में बैलेंस करना जरूरी है। अमेरिका के साथ दोस्ती करना जरूरी लेकिन दूसरे देशों से भी रिश्ते बनाना जरूरी है।

मैं अमेरिका से काफी कुछ सीखा और अब भारत में अप्लाई कर रहा हूं। लेकिन आप भारत में सीधे तरीके से उस चीज को अप्लाई नहीं कर सकते हैं। मैंने इकॉनोमिक्स पढ़ी लेकिन अब मेरे काम में वह चीज काफी कम आती है।

बीजेपी के लोग कंप्यूटर का विरोध करते रहे हैं

एक व्यक्ति के खिलाफ हिंसा का इस्तेमाल करना और आक्रामक रुख से आगे बढ़ना हानिकारक होता है।भारत में अहिंसा के विचार को हमेशा आगे रखा जाता है। जब राजीव गांधी ने कंप्यूटर के बारे में बात की थी, उसका विरोध हुआ था। बीजेपी के नेता जो बाद में भारत के पीएम बने थे, उन्होंने भी कंप्यूटर का विरोध किया था। भारत ने सबसे ज्यादा गरीब लोगों को गरीबी रेखा से निकाला, और यह सब शांतिपूर्ण तरीके से किया गया।

नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा

भारत में अभी जॉब क्रिएट करने की कमी है, भारत को जॉब क्रिएट करनी होगी। लेकिन हम चीन की नीति पर चलकर जॉब नहीं क्रिएट कर सकते हैं, हमें लोकतांत्रिक तरीके से ही ये करना होगा। भारत में छोटे-कारोबार में ही जॉब हैं। नोटबंदी ने देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचाई, और हमारी GDP 2% तक गिर गई। नोटबंदी करते समय संसद को अंधेरे में रखा गया।

राहुल गांधी ने कहा,

''जिन लोगों ने मेरी दादी को गोली मारी, मैं उन लोगों के साथ बैडमिंटन खेलता था। मुझे पता है कि हिंसा से क्या नुकसान हो सकता है। किसी भी व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होनी गलत बात है।''

उन्होंने कहा, ''जब आप अपने लोगों को खोते हो, तो आपको गहरी चोट लगती है।“

बीजेपी ने लोगों से बात करना बंद किया है

राहुल ने कहा कि कोई भी पार्टी जो भारत में 10 साल तक सत्ता में है वो अभी बुरे समय से गुजर रही है, भारत में कोई लंबे समय तक सत्ता में नहीं रह सकता है। कांग्रेस बीजेपी और RSS की तरह नहीं है, मेरा काम लोगों का सुनना है उसके बाद फैसला लेने का है। मैं किसी और की तरह खड़ा होकर नहीं बोलता देखिए मैं ये कर दूंगा। बीजेपी ने लोगों से बात करना बंद कर दिया है। नरेगा, जीएसटी हमारा प्रोग्राम है, और अब वो उस पर ही काम कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि अभी हम सीनियर और जूनियर के बीच में एक ब्रिज बना रहे हैं, हम अपने सीनियर लोगों को एक दम साइड नहीं कर सकते। इसलिए इस ओर धीरे-धीरे काम कर रहे हैं। 2012 में हमसे गलतियां हुईं, हमनें लोगों से दूरी बना ली।

मोदी जी ने राइट टू इंफोर्मेशन को खत्म किया

अभी सिर्फ चीन ही जॉब क्रिएट कर पा रहा है, उनके पास बड़ी फैक्ट्रियां है, वहीं दूसरी ओर अन्य देश जॉब क्रिएट नहीं कर पा रहे हैं। हमारी पार्टी ने लोगों ने राइट टू इंफोर्मेशन का अधिकार दिया। लेकिन मोदी ने इसको दबा दिया, हमारे समय में लोगों को सरकार के बारे में पता लगता था लेकिन अब नहीं होता है।

प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार

मैं पीएम की जिम्मेदारी लेने को तैयार हूं, लेकिन हमारी पार्टी में लोकतंत्र है अगर पार्टी कहेगी तो मैं जिम्मेदारी लूंगा। परिवारवाद पर हमारी पार्टी पर निशाना मत साधें, हमारा देश इसी तरह काम करता है। अखिलेश यादव, एमके स्टालिन, अभिषेक बच्चन कई तरह के उदाहरण हैं। इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता हूं। जो मायने रखता है कि क्या उस व्यक्ति में क्षमता है या नहीं।

राहुल गांधी बोले कि बीजेपी के कुछ लोग बस कंप्यूटर पर बैठकर मेरे खिलाफ बातें करते हैं वो कहते हैं मैं स्टूपिड हूं मैं ऐसा हूं। उनका एंजेडा ऐसा ही है। अभी भारत में कानून कुछ मंत्रियों के बीच में ही बात होकर बनाया जाता है, लेकिन अगर कांग्रेस सत्ता में आएगी तो लोगों से बातकर कानून बनाएंगे। अभी देश की संसद नहीं बस पीएमओ मजबूत है।

Indira Gandhi was asked whether India will switch 'Left or Right'. She said it will stand straight & tall: Rahul Gandhi @UCBerkeley #RGinUS pic.twitter.com/1Uo0SgdLRS

— Congress (@INCIndia) September 12, 2017

I lost my father, my grandmother to violence. If I don't understand violence then I'd be ignorant: Rahul Gandhi in @UCBerkeley #RGinUS pic.twitter.com/8SUviGV4bX

— Congress (@INCIndia) September 12, 2017

Tags:    

Similar News