राहुल गांधी आज काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे;

Update: 2022-03-04 09:52 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल राहुल गांधी उत्तरप्रदेश के अंतिम चरण के चुनाव में शुक्रवार को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान राहुल काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और पिंडरा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी की ओर से राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पिछले दो दिन से वाराणसी में मौजूद हैं। प्रियंका गांधी वाराणसी स्थित कबीर चौरा मठ में ठहरी हैं, जहां वो अगले 2 दिन तक और प्रवास करेंगी। देशभर के कबीरपंथियों और कबीरदास को मानने वाले लोगों के लिए कबीर चौरा मठ एक मुख्य आकर्षण का केंद्र है।

कबीर चौरा मठ में संत कबीर दास ने अपना पूरा जीवन बिताया था। ये मठ कबीरदास जी की शिक्षाओं, संदेशों एवं स्मृतियों का केंद्र है। 1934 में महात्मा गांधी भी इस मठ में गए थे। पं जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रकवि रविंद्रनाथ टैगोर जैसी तमाम दिग्गज हस्तियां वहां जा चुकी है।

दरअसल यूपी सातवें और आखिरी चरण के मतदान के लिए भी प्रचार अभियान अपने चरम पर है। इस चरण की 57 सीटों पर होने वाली वोटिंग बेहद अहम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विपक्षी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वाराणसी में सात मार्च को मतदान होंगे और यहां 5 मार्च की शाम प्रचार अभियान थम जाएगा। अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की विधानसभा सीटें भी इसी चरण में हैं। वहीं बीजेपी ने अंतिम चरण के लिए अपने दिग्गजों को प्रचार में पूरी तरह से उतार दिया है और पार्टी आक्रामक तौर पर प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री समेत तमाम केंद्रीय मंत्री प्रचार में जुटे हैं।

दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) प्रमुख ममता बनर्जी भी इस चरण में अखिलेश यादव और आरएलडी गठबंधन के लिए प्रचार कर रही हैं।

सातवें चरण में यूपी के अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और बलिया समेत 10 जिलों की कुल 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर सदर से, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह (बांसी), बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी (इटवा), पूर्व श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य (फाजिलनगर) और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (तमकुही राज) से चुनाव मैदान में हैं।

Full View

Tags:    

Similar News