राहुल गांधी आज नासिक में करेंगे रोड शो
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 14 मार्च को नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वार शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले हैं। यह मंदिर 268 साल पुराना है
By : एजेंसी
Update: 2024-03-14 09:29 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 14 मार्च को नासिक के प्रसिद्ध त्र्यंबकेश्वार शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले हैं। यह मंदिर 268 साल पुराना है।
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंतिम चरण में महाराष्ट्र में एंट्री कर चुकी है। आज राहुल नासिक में रोड शो निकालेंगे। इसके बाद दोपहर में किसानों से मुलाकात करेंगे।
दोपहर में राहुल गांधी नासिक में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक त्र्यंबकेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे। इससे पहले राहुल ने न्याय यात्रा के दौरान देवघर में बैद्यनाथ धाम, वाराणसी में काशी विश्वनाथ और उज्जैन में महाकाल के दर्शन किए थे।