राहुल गांधी आज जम्मू के सांबा और छंब में जनसभा को करेंगे संबोधित
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू के सांबा और छंब में जनसभा को संबोधित करेंगे, राहुल अब तक 6 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं;
By : देशबन्धु
Update: 2024-09-27 12:16 GMT
जम्मू : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज जम्मू के सांबा और छंब में जनसभा को संबोधित करेंगे, राहुल अब तक 6 जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।
जम्मू-कश्मीर में 2 चरण के मतदान हो चुके हैं , कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में 7 वादें किए है-
- महिलाओं के लिए 2000 हजार रुपए प्रति माह, 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की कांग्रेस की गारंटी"
- बुजुर्गों, विधवाओं एवं दिव्यांगों के लिए 5100 रुपये तक पेंशन
- नशा मुक्त प्रदेश, 2 लाख सरकारी नौकरी का वादा
- 300 यूनिट फ्री बिजली, 25 लाख का मुफ्त इलाज
- गरीबों को 100 गज का प्लाट, 3.5 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे का मकान
- पिछड़े वर्गों के लिए जातिगत सर्वे, OBC की रिजर्वेशन क्रीमीलेयर की सीमा 10 लाख रुपए
- फसलों पर किसानों के लिए एमएसपी पर पक्की गारंटी, खराब हुई फसलों के लिए तत्काल मुआवजा
राहुल गांधी ने जम्मू के ग्रेटर कैलाश में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि हमारी सरकार बनते ही सबसे पहले राज्य का दर्जा वापस दिलाने का काम करेंगे।
बता दें जम्मू में तीसरे चरण का 1 अक्टूबर को 40 सीटों पर मतदान होना है जिसके चलते आज यानी 27 सितंबर को राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करते हुए कई बड़े वादे करेंगे।