राहुल गांधी 17 और 21 फरवरी को फतेहपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 17 और 21 फरवरी को फतेहपुर व खागा में जनसभा को संबोधित करेंगे।;

Update: 2017-02-15 17:22 GMT

फतेहपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के प्रचार में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी 17 और 21 फरवरी को फतेहपुर व खागा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने बताया, "राहुल गांधी 17 फरवरी को हुसैनगंज विधानसभा के अंतर्गत हथगाम कस्बे के बीआरसी मैदान में पार्टी उम्मीदवार ऊषा मौर्या के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि 21 फरवरी को राहुल गांधी व प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर खागा में पार्टी प्रत्याशी ओम प्रकाश गिहार के पक्ष में चुनावी सभा करेंगे।" 

पर्यवेक्षकों ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद 18 फरवरी को हुसैनगंज में और सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम 17 फरवरी को खागा विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे।

Tags:    

Similar News