राहुल गांधी गुजरात में 3 रैलियों को संबोधित करेंगे 

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले माह राज्य में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे;

Update: 2017-07-05 16:20 GMT

अहमदाबाद।  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अगले माह राज्य में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने आज बताया कि प्रदेश इकाई ने गांधी को रैलियों के लिए औपचारिक निमंत्रण दे दिया है।

इस बीच समझा जाता है कि चुनावी साल में राज्य में सत्तारूढ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ताबडतोड दौरों और रैलियों के बीच कांग्रेस भी अपने बडे नेता को यहां लाना चाहती है। गांधी की रैलियां राजकोट, भुज और वडोदरा में होंगी।

कांग्रेस गुजरात में पिछले करीब दो दशक से सत्ता से बाहर है। वैसे गांधी ने इससे पहले एक मई को नर्मदा जिले के आदिवासी बहुल देडियापाडा में सभा कर पार्टी के चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी थी। गुजरात में मौजूदा 13 वीं विधानसभा का कार्यकाल इस साल दिसंबर में समाप्त हो रहा है। चुनाव नवंबर तक होने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News