राहुल गांधी का मध्यप्रदेश में दो दिवसीय चुनावी दौरा

मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए सभी दलों का चुनाव प्रचार जाेरों पर है

Update: 2018-11-22 12:49 GMT

भोपाल। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले दो दिन मध्यप्रदेश के छह जिलों में कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।

कांग्रेस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गांधी 23 और 24 नवंबर को मध्यप्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर, दमोह और टीकमगढ़ जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। 

इस दौरान वे 23 तारीख को विदिशा के बासौदा, रायसेन के मंडीदीप और सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में चुनावी सभा करेंगे। वे अगले दिन शनिवार को सागर, दमोह और टीकमगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करेंगे।

दोनों ही दलों के अध्यक्ष इन दिनों प्रदेश में प्रचार में जुटे हैं।

Full View

Tags:    

Similar News