राहुल गांधी: जुलाई आ गया, वैक्सीन नहीं आयी

देश में वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जुलाई आ गयी है, वैक्सीन नहीं आई।;

Update: 2021-07-02 12:49 GMT

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सरकार ने दिसंबर तक सभी को कम से कम वैक्सीन की एक खुराक देने का लक्ष्य तय किया है। लेकिन बीते तीन-चार दिन से 20 से 40 लाख के बीच वैक्सीनेशन रुक गया है। देश में वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। जिस पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जुलाई आ गयी है, वैक्सीन नहीं आई।

राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने तीखा जवाब दिया है.

 

 

डॉ हर्षवर्धन के इस ट्वीट को बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नक़वी ने रिट्वीट किया है. वहीं किरण रिजिजू और बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी राहुल गांधी को जवाब दिया है.  

Tags:    

Similar News