राहुल गांधी का ट्वीट- 'PM का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा'

पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर फिर हमला बोला;

Update: 2021-03-14 18:38 GMT

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल और गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र पर फिर हमला बोला। राहुल गांधी ने हिंदी में ट्वीट किया, "केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट-

1. गैस-डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली।

2. मित्रों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोजगार व सुविधाएं छीनना।

पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा।"

केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट-

1. गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली।

2. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएँ छीनना।

PM का एक ही क़ायदा,
देश फूँककर मित्रों का फ़ायदा।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2021

देश में इस साल अब तक पेट्रोल और डीजल के भाव में क्रमश: 7.46 रुपये और 7.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए लीटर हो गई है।

बढ़ती ईंधन की कीमतें भारत में मांग की स्थिति को प्रभावित कर रही है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में लगातार दूसरे महीने देश में ईंधन की खपत में तेजी से गिरावट देखी गई।

Tags:    

Similar News