कल दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर जाएंगे राहुल गांधी

राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है;

Update: 2018-10-23 17:15 GMT

जयपुर। राजस्थान में सात दिसम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी गतिविधियां तेज कर दी है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर आयेंगे और झालावाड़, कोटा और सीकर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी कोटा में जगपुरा से लेकर विवेकानंद सर्किल तक रोड शो भी करेंगे। उनके दौरे के मद्देनजर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट आज तैयारियों का जायजा लेने कोटा पहुंचे। 

राहुल गांधी 24 अक्टूबर को दोपहर बारह बजे झालावाड़ में जनसभा करेंगे। इसके बाद अपराह्न तीन बजे रोड शो करते हुए सायं पांच बजे कोटा आएंगे। इस दौरान रास्ते में मंडाना में सभा होगी। इसके बाद उनका रोड शो कोटा के जगपुरा से अनंतपुरा, कॉमर्स कालेज चौराहा, विज्ञाननगर चौराहा, कोटड़ी सर्किल, जेडीबी कॉलेज और स्टेडियम रोड होते हुए विवेकानंद सर्किल तक पहुंचकर समाप्त होगा। इसके बाद नयापुरा थाने के पास सभा होगी। 

राहुल  गांधी अगले दिन 25 अक्टूबर को कोटा में सुबह दस बजे प्रदेश महिला कांग्रेस के सम्मेलन में शामिल होंगे। इसके बाद वह सीकर पहुंचेंगे जहां अपराह्न एक बजे स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करेंगे

Full View

Tags:    

Similar News