राहुल गांधी ने केंद्र की कोरोना रणनीति पर कसा तंज, कहा- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ, घंटी बजाओ
देश में जिस तरह से कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है वो चिंता का विषय बन गया है;
नई दिल्ली। देश में जिस तरह से कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है वो चिंता का विषय बन गया है। सरकार की तरफ से किए जा रहे प्रयास अब नाकाफी पड़ते नजर आ रहे हैं। देश में आज लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 2 लाख से अधिक नए केस सामने आए जिसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में एक बार फिर से लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है। जगह जगह वीकेंड लॉकडाउन और कर्फ्यू लग चुका है।
इस बीच केंद्र सरकार की कोरोना को लेकर रणनीति पर कांग्रेेस के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने तंज कसा है और तीन स्टेप में बता दिया है कि कोरोना के खिलाफ जंग में सरकार की क्या रणनीति है।
राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को केंद्र सरकार की कोरोना रणनीति पर तंज कसते हुए ट्विट कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा केंद्र सरकार की तीन रणनीति है। पहला- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा- घंटी बजाओ और तीसरा- प्रभु के गुण गाओ।
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
आपको बता दें कि राहुल गांधी कोरोना से निपटने में केंद्र सरकार की नीतियों के प्रति काफी हमलावर रहे हैं। अभी कल ही यानि गुरुवार को उन्होंने देश की कोरोना से खस्ता हालत पर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा था ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,वैक्सीन भी नहीं है, बस एक उत्सव का ढोंग है।PMCares?
ना टेस्ट हैं, ना हॉस्पिटल में बेड,
ना वेंटिलेटर हैं, ना ऑक्सीजन,
वैक्सीन भी नहीं है,
बस एक उत्सव का ढोंग है।
PMCares?
आपको बता दें कि देश में अब तक के कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 लाख हो गई है। देश में लगातार वैक्सीनेशन का काम भी हो रहा है लोकिन अब ये बेअसर साबित होता नजर आ रहा है।