चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी का रुख ही सबका मत: अजय सिंह
मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर उनका भी वही रुख है, जो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का है;
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अजय सिंह ने आज कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर उनका भी वही रुख है, जो पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी का है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सिंह ने यहां अपने निवास पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि श्री गांधी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि राज्य विधानसभा के चुनाव में पार्टी किसी भी नेता को मुख्यमंत्री के तौर पर पेश नहीं करेगी। इसके बाद उनके (अजय सिंह) समेत किसी भी नेता की राय कोई मायने नहीं रखती है।
सिंह से कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया के रीवा में हाल में दिए गए उस बयान के संबंध में सवाल किया गया था, जिसमें श्री बावरिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में दो प्रमुख नाम श्री कमलनाथ और श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हैं।
रीवा में श्री बावरिया के साथ कथित तौर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्व्यवहार और इसके बाद छह कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा निष्कासित करने की घटना के संबंध में सिंह ने कहा कि जो भी व्यक्ति पार्टी लाइन से हटकर या अनुशासनहीनता का कार्य करे, उसके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस तरह की घटना की निंदा भी करते हैं।