राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे का आज दूसरा दिन​​​​​​​

 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन

Update: 2018-10-30 11:29 GMT

भोपाल/इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का मध्य प्रदेश दौरे का मंगलवार को दूसरा दिन है। वह इस दौरान जनसभाओं को संबोधित करेंगे और महू में अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, राहुल अपने प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार दोपहर 12.25 बजे धार में होंगे और अपराह्न तीन बजे खरगोन में आमसभाओं को संबोधित करेंगे। 

वह शाम 4़ 50 बजे महू पहुंचकर वहां अंबेडकर प्रतिमा पर पुष्पांजलि अíपत करेंगे और महू में ही नया दशहरा मैदान में आमसभा को संबोधित करेंगे। 

वह शाम सात बजे सड़क मार्ग से इंदौर पहुंचकर विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे। इन सभी कार्यक्रमों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और सांसद ज्योतिरादित्य सिधिया उनके साथ शिरकत करेंगे। 
 

Full View

Tags:    

Similar News