पनामा पेपर पर राहुल की सफाई, कहा-बीजेपी मे इटना ब्रह्ष्टचर है कि कन्फ्यूज हो गया था

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिए अपने भाषण में 'चीफ मिनिस्टर के बेटे' का नाम पनामा पेपर मामले में लिये जाने पर आज सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने गफलत में 'मामा जी' का नाम ले लिया।;

Update: 2018-10-30 13:38 GMT

इंदौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिए अपने भाषण में 'चीफ मिनिस्टर के बेटे' का नाम पनामा पेपर मामले में लिये जाने पर आज सफाई देते हुये कहा कि उन्होंने गफलत में 'मामा जी' का नाम ले लिया।

उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वे लगातार तीन राज्यों में दौरे कर रहे हैं, और इसीलिए गफ़लत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जगह मध्यप्रदेश के मामा (मुख्यमंत्री) का नाम ले गया।

 गांधी आज यहां एक निजी होटल में इंदौर के चुनिंदा पत्रकारों और संपादकों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कल के अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा 'विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मैं मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लगातार दौरे कर रहा हूं, जिसमें मुझे तीनों ही राज्यों में हुये तमाम घोटालों के बारे में जानकारी लगी।'

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित इन तीनों ही राज्यों में इतने घोटाले हुये हैं कि मैं गफ़लत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के जिक्र की जगह मामा (शिवराज सिंह चौहान) का नाम ले गया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मामा जी के नाम से चर्चित हैं।

गांधी अपने मालवा-निमाड़ क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के तहत आज इंदौर में हैं।  गांधी कल सुबह इंदौर पहुंचे थे। इसके बाद वे उज्जैन और झाबुआ में चुनावी सभा करने पहुंचे। इस बीच देर रात सोशल मीडिया पर पैंतीस सैकंड का एक वीडियाे वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि पनामा पेपर्स मामले में 'मामा के बेटे' का नाम सामने आया है। 'चीफ मिनिस्टर के बेटे' का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है, तो भी कोई कार्रवाई नहीं हुयी, जबकि पाकिस्तान जैसे देश में ऐसे लोगों को जेल में डाल दिया जाता है। 

इस वीडियाे पर मचे बवाल के बीच मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ट्वीट करते हुए कहा था कि पिछले कई वर्षों से कांग्रेस उनके और उनके परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन अब तो गांधी ने उनके बेटे का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी। हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे हैं।

पिछले कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही हैं। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो @RahulGandhi जी ने मेरे बेटे @yuva_kartikey का नाम पनामा पेपर्स में आया है कहा कर, सारी हदें पार कर दी! कल ही हम उन पर मानहानि का दावा कर रहे है।

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018


 

Mr @RahulGandhi
You have been making patently false allegations of Vyapam to Panama Papers against me and my family.

Tomorrow, I am filing a criminal defamation suit for maximum damages against you for frivolous and malafide statements.

Let law take its own course now.

— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 29, 2018


 

Full View

Tags:    

Similar News