फर्नीचर मार्केट पहुंचे राहुल गांधी, बढ़ई से मुलाकात के बाद बोले- उनके हुनर को जाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (28 सितंबर) को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की;
नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (28 सितंबर) को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित फर्नीचर मार्केट का दौरा किया. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट जाकर आज बढ़ई भाइयों से मुलाकात की
दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
वहां उन्होंने बढ़ई भाइयों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके हुनर को करीब से जानने और समझने की कोशिश की।
'भारत जोड़ो यात्रा' जारी है... pic.twitter.com/Pxzn3GZzBP
ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं - मज़बूती और खुबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की.