राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे

वायनाड से लोकसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बारिश और बाढ़ से प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे;

Update: 2019-08-11 19:12 GMT

कोझिकोड (केरल)। वायनाड से लोकसभा सांसद और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज बारिश और बाढ़ से प्रभावित अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचे। 

बारिश और बाढ़ से केरल के वायनाड में सबसे ज्यादा क्षति पहुंची है। अभी तक 203 शिविरों में करीब 40 हजार से ज्यादा लोगों ने शरण ली हुई है और रिपोर्ट के मुताबिक 18 लोगों की इस त्रासदी में मौत हो गई है। 

अपनी योजना के अनुसार, राहुल गांधी अपने क्षेत्र के राहत शिविरों का दौरा करेंगे और उनका पहला पड़ाव होगा मलप्पुरम जिला। इसके बाद वह सरकारी गेस्ट हाउस में वापस लौटेंगे।

वह अपने साथ वाहनों में राहत सामग्री लेकर गए हैं, जिसे वे शिविरों में रह रहे लोगों में वितरित करेंगे। 

उनके दौरे पर कांग्रेस राज्य इकाई के प्रमुख मुल्लापल्ली रामचंद्रन, विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला और स्थानीय नेता उनके साथ हैं। 

राहुल गांधी सोमवार को वायनाड जिले में जाएंगे और राहत शिविरों में रह रहे लोगों से बातचीत करेंगे। इसके बाद ही वह सोमवार शाम वापस लौटेंगे। 
Full View

Tags:    

Similar News