राहुल गांधी पहुंचे छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

राहुल गांधी एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां निजी रिजॉर्ट में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कार से बिलासपुर जाएंगे।;

Update: 2023-09-25 11:25 GMT

रायपुर । राहुल गांधी एक माह में दूसरी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। सीएम भूपेश ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। यहां निजी रिजॉर्ट में नेताओं के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 12.30 बजे कार से बिलासपुर जाएंगे। उनके साथ मुख्यमंत्री और कई नेताओं का काफिला भी जाएगा।

जिला प्रशासन ने राज्य सरकार के कई मंत्री, विधायक के साथ ही विपक्षी दल भाजपा के सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव समेत विधायकों को भी न्योता दिया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और अध्यक्षता पंचायत मंत्री रवींद्र चौबे करेंगे।

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, पूर्व केंद्रीय मंत्री और छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे।

 

Tags:    

Similar News