राहुल गांधी का सरकार से सवाल- 'कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट की बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं'

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे उपायों को लेकर सरकार से सवाल पूछे;

Update: 2021-06-25 15:35 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना महामारी की तीसरी लहर को नियंत्रित करने के लिए किये जा रहे उपायों को लेकर सरकार से सवाल पूछे और कहा कि उसे बताना चाहिए कि डेल्टा प्लस वैरियंट पर कोरोना का टीका कितना असरदार है।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, "डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न: इसकी जाँच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही। वैक्सीन इस पर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी। तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है।"

डेल्टा प्लस वेरिएंट पर मोदी सरकार से प्रश्न-

- इसकी जाँच व रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टेस्टिंग क्यों नहीं हो रही?

- वैक्सीन इसपर कितनी प्रभावशाली हैं व पूरी जानकारी कब मिलेगी?

- तीसरी लहर में इसे नियंत्रित करने का क्या प्लान है?

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 25, 2021

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राम मंदिर चंदा में घोटाले होने कारोप लगते हुए कहा, "अब तो सच कैमरा पर सामने है। ढाई करोड़ रुपैया में श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को बेची ज़मीन असल में सरकारी है। तो फिर भक्तों के चढ़ावे के अपराधिक दुरुपयोग पर क्या प्रधानमंत्री आज कार्यवाही का एलान करेंगे।"

अब तो सच कैमरा पर सामने है ।

2,50,00,000 (ढाई करोड़ रुपैया) में श्री राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट को बेची ज़मीन असल में सरकारी है।

तो फिर भक्तों के चढ़ावे के अपराधिक दुरुपयोग पर क्या प्रधानमंत्री आज कार्यवाही का एलान करेंगे?https://t.co/0549W54APg

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) June 25, 2021

Tags:    

Similar News