पाकिस्तान के षड्‍यंत्र में राहुल गांधी आग में घी डालने का काम कर रहें है: भाजपा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को उचित ठहराये जाने की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि कांग्रेस समानान्तर;

Update: 2018-08-21 15:41 GMT

नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिलने को उचित ठहराये जाने की कड़ी आलोचना करते हुए आज कहा कि कांग्रेस समानान्तर सरकार नहीं चला सकती।

भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के सिद्धू के गले मिलने को गलत ठहराये जाने के बाद भी  सिद्धू खुद इसे उचित ठहरा रहे है जो दुखद है ।

पाकिस्तान के षड्‍यंत्र में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आग में घी डालने का काम कर रहें है : डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/pyG5dIvhPP

— BJP (@BJP4India) August 21, 2018


 

पाकिस्तान के षड्‍यंत्र में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आग में घी डालने का काम कर रहें है : डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/pyG5dIvhPP

— BJP (@BJP4India) August 21, 2018


 

उन्होंने कहा कि जनरल बाजवा अनेक निर्दोष भारतीय नागरिकों की हत्या के लिए जिम्मेदार है। पाकिस्तान शांति प्रकिया को बाधित करता आया है। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान डेस्क खोलने का आरोप लगाते हुए इस पूरे मामले पर पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से सफाई मांगी ।

कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रहें है : डॉ @sambitswaraj

— BJP (@BJP4India) August 21, 2018


 

कांग्रेस पार्टी और उसके नेता लगातार पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम कर रहें है : डॉ @sambitswaraj

— BJP (@BJP4India) August 21, 2018


 

उन्होंने कहा किराहुलगांधी को समझना चाहिये कि उनकी पार्टी सत्ता में नहीं है । वह समानान्तर सरकार नहीं चला सकते। विदेशों से संबंध रखने की जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की है और इस संबंध में वह देशहित में निर्णय करती है ।

It's sad that Navjot Sidhu has somewhat tried to implicate India by saying Indians have small hearts. We condemn this. We want an answer on this not from Sidhu ji but from Rahul ji. Is Rahul ji trying to run a parallel Govt?: Dr. @sambitswaraj pic.twitter.com/b9ekLc26LU

— BJP (@BJP4India) August 21, 2018


 

नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस प्रकार अपनी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से भारत को कटघरे में खड़ा करने का जो काम किया है उसके लिए राहुल गांधी देश को जवाब दें : डॉ @sambitswaraj pic.twitter.com/rbx5m4SALy

— BJP (@BJP4India) August 21, 2018


 

उन्होंने कहा कि सिद्धू एक मंत्री हैं और उन्हें अपनी तुलना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से करना अनुचित है ।

Full View

Tags:    

Similar News