अगले चुनावों में नरेंद्र मोदी को मात देने वाले हैं राहुल गांधी: रहमान मलिक
पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भारत के जेट गेट घोटाले का खुलासा करने का श्रेय देते हुए कहा है कि वह पड़ोसी देश के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भारत के जेट गेट घोटाले का खुलासा करने का श्रेय देते हुए कहा है कि वह पड़ोसी देश के अगले प्रधानमंत्री बनने वाले हैं।
मलिक ने ट्वीट करके राहुल गांधी को राफेल लड़ाकू विमान सौदे में गड़बड़ियों का खुलासा करने का श्रेय दिया और कहा कि वह न केवल जेट गेट घोटाले में बल्कि अगले चुनावों में भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मात देने वाले हैं।
The one who exposed Jet Gate scandal is no one but Rahul ur own Citizen and leader.U see ur inimical mindset that u want to hand him over-to Pak just because he exposed Jet Gate agst your RSS infected PM Modi.what a shame.Note it .He will beat PM Modi in Jet Gate&next elections https://t.co/y1jl9sGM6V
उन्होंने नसीहत देने वाले अंदाज में कहा कि वह ( गांधी) भारत के भावी प्रधानमंत्री हैं, इसलिए लोगों को उनका सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपने संवाददाता सम्मेलनों में अर्थपूर्ण बातें करते हैं। पीएम मोदी उनसे डरे हुए हैं।
RG is ur next PM therefore respect him.
I in humble capacity all alone have exposed your RAW / PM Modi in the world & the world media is paying more attention to my substantive evidence based tweets agst PM Modi not your abuses to me.Stop abusing &grow up dear Indian abusers https://t.co/U1A2BJ1V6Z
उनके ट्वीट का तमाम लोगों ने कड़ा विरोध दिया और कुछ लोगों ने तो अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया। जयदीप बापट नामक ट्विटर हैंडल से यहां तक लिखा गया, “अगर आप राहुल गांधी से इतना प्यार करते हैं तो उन्हें तोहफा समझ कर अपने देश ले जाइए और पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनाइए। हमारे पास एक बेहतरीन प्रधानमंत्री हैं और हमें आपसे कोई अवांछित सुझाव नहीं चाहिए। अपनी गंदी नाक भारत के मामलों में घुसाने की बजाय पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का खयाल रखिए। आप अगले तीन महीनों में दिवालिया होने वाले हैं।”
Raja sb I thought u people r sensible but see how I am making u all dance on my tune.Think& rethink .
Am not agst Indian brothers & sisters but trying to couch those Indian abusers who hv no decency / no sense.Hv my tweets analysed by some sensible Indians & not paid raw agents https://t.co/oGY9sXQWWB
मलिक ने इस पर कहा कि मोदी समर्थकों से क्या उम्मीद की जा सकती है। उनका न तो कोई आत्मसम्मान है न ही राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी उनके अपने हैं। श्री गांधी को वे पाकिस्तान भेजना चाहते हैं क्योंकि उन्होंने राफेल सौदे की गड़बड़ियों का खुलासा किया है। श्री गांधी यदि जेट गेट मामले को उचित तरीके से उठाते रहेंगे तो वह अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।
What shd we expect from all these Pro Modi abusers who neither have their own self respect nor their own national leader RahulGandhi whom they want to dump in Pak as he has exposed the JET GATE agst PM Modi.RG will be next PM of India if he follows “Jet Gate “ properly https://t.co/jEFSsnEb8O