राहुल गांधी की महंगी जैकेट पर राजनीतिक घमासान

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेघालय में मंगलवार शाम को एक म्यूज़िक कन्सर्ट में पहनी गयी महंगी जैकेट को लेकर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है।;

Update: 2018-01-31 16:09 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मेघालय में मंगलवार शाम को एक म्यूज़िक कन्सर्ट में पहनी गयी महंगी जैकेट को लेकर राजनीतिक घमासान शुरु हो गया है।

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल पर तंज कसते हुए आज कहा कि ये जैकेट कहां से आयी है सबको पता है।

यह सब नैशनल हेराल्ड के पैसे का कमाल है। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी आजकल जो महंगे कपडे पहनकर घूम रहे हैं उसके लिए पैसे कहां से आते हैं इसकी खबर सबको है। उन्होंने कहा कि गांधी के विदेशी बैंकों में अरबों रुपये पड़े हुए हैं।
विदेशी बैंकों में उनका कितना पैसा जमा हैं इसका खुलासा जल्दी हो जाएगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक मंहगे सूट पर  गांधी द्वारा की गयी इस टिप्पणी पर कि ‘यह तो सूट बूट वाली सरकार है’  स्वामी ने कहा कि  गांधी को क्या पता हैं सूट-बूट की सरकार क्या होती है।
मोदी ने एक बार किसी भक्त के दिए सूट को पहन लिया था, लेकिन उसके बाद कभी भी उन्होंने उस तरह के कपड़े नहीं पहने. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं जरूर कहूंगा कि मंत्रियों को सूट-बूट नहीं पहना चाहिए, उनको भारतीय कपड़े पहने चाहिए।

राहुल गांधी इन दिनों मेघालय के दौरे पर हैं। मंगलवार को अपने चुनाव अभियान की शुरुआत करने के अवसर पर उन्होंने वहां एक म्यूज़िक कन्सर्ट ‘सेलिब्रेशन ऑफ पीस’ में हिस्सा लिया और गाना भी गाया।

इस कार्यक्रम में गांधी एक जैकेट पहने हुए नजर आए थे। भाजपा का दावा है कि यह जैकेट करीब 70 हजार रुपए की है।

मेघालय बीजेपी के ट्विटर अकाउंट से गांधी और उस जैकेट की तस्वीर भी पोस्ट की गई है।
इस पोस्ट में जैकेट का दाम भी दिखाया गया है।

पोस्ट में लिखा है कि राहुल की सूट-बूट की मेघालय सरकार, भ्रष्टाचार की आदी है, हमसे जवाब मांगने के बजाय कांग्रेस सरकार को अपना रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए।

 

Tags:    

Similar News