कांग्रेस नेता गोबिंद खटडा के निधन पर राहुल गांधी ने दुख जताया
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के युवा नेता गोबिंद खटडा के असामयिक निधन पर दुख जताया है ।;
चंडीगढ़। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के युवा नेता गोबिंद खटडा के असामयिक निधन पर दुख जताया है । युवा नेता गोबिंद खटडा (30)का बीमारी से कल पीजीआई में निधन हो गया । वह वरिष्ठ अकाली नेता एवं ट्रांसपोर्टर प्रीतम खटडा के पोते थे।
गांधी ने आज फोन पर उनके परिजनों को सांत्वना दी । उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिये और परिजनों को इस संकट की घड़ी में दुख सहने की शक्ति देने की कामना की । उन्होंने कहा कि गोबिंद के जाने से जितनी क्षति परिवार को हुई है उतनी ही पार्टी को ।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जतायी तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिये कामना की ।
उन्होंने कहा कि वह इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़े हैं ।
गोबिंद ने अपना राजनीतिक कैरियर 2007 में सोपू के चेयरमैन के रूप में शुरू किया तथा 2009 से 2013 में वह एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष तथा 2013 से 2018 तक एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव रहे ।
वर्तमान में वह एनएसयूआई की जेएनयू ,हरियाणा ,झारखंड,उडीसा ,गोवा ,आंध्रप्रदेश इकाई के प्रभारी तथा कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सदस्य थे ।हाल के विधानसभा चुनाव में वह कैप्टन अमरिंदर सिंह के जागो पंजाब प्रोग्राम के संयोजक रहे ।वह संगरूर जिले के अमरगढ़ हलके से थे और कई साल उन्होंने जमकर काम किया ।