राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा 24 अप्रैल को
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी आएंगे;
By : एजेंसी
Update: 2018-04-14 23:03 GMT
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ की राजधानी आएंगे। माना जा रहा है कि साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा के लिए वह पार्टी के पदाधिकारियों और कार्याकर्ताओं से मिलेंगे।
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे की रूपरेखा और तैयारियों पर विचार करने के लिए कांग्रेस भवन में 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक होगी। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक दल के नेता टीएस सिंहदेव उपस्थित रहेंगे।