ईडी के सवालों के बीच राहुल ने क्यों कहा 'महा जुमलों' की सरकार
ईडी के सवालों के बीच राहुल ने क्यों कहा 'महा जुमलों' की सरकार;
राहुल गांधी सुबह से ही ईडी दफ्तर में मौजूद है, क्यूंकि उनसे पूछताछ चल रही है। पूछताछ के दौरान दोपहर में लंच ब्रेक पर निकले, तो उन्होंने नौकरी वाले मसले पर सरकार को घेरा। राहुल ने सोशल मीडिया पर कहा हैं कि,
जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है।
प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'News' बनाने में एक्सपर्ट हैं।
जैसे 8 साल पहले युवाओं को हर साल 2 करोड़ नौकरियों का झांसा दिया था, वैसे ही अब 10 लाख सरकारी नौकरियों की बारी है।
ये जुमलों की नहीं, 'महा जुमलों' की सरकार है। प्रधानमंत्री जी नौकरियां बनाने में नहीं, नौकरियों पर 'न्यूज ' बनाने में एक्सपर्ट हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से सरकार के इस कदम के लिए ट्वीट किया गया है। पीएमओ की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार द्वारा अगले 1.5 वर्षों में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती की जाए।