सदन और देश से माफी मांगे राहुल गांधी : राजनाथ

 रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी को सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की आपत्तिजनक तुकबंदी के लिए सदन और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिये ।

Update: 2019-12-13 12:52 GMT

नयी दिल्ली।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि कांग्रेस सदस्य राहुल गांधी को सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम की आपत्तिजनक तुकबंदी के लिए सदन और पूरे देश से माफी मांगनी चाहिये।

इसी मुद्दे पर एक बार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद दोपहर बाद 12 बजे जैसे ही कार्यवाही दुबारा हुई असम के मुद्दे पर कांग्रेस सदस्यों की नारेबाजी के बीच श्री सिंह ने कहा “सारा विश्व जानता है कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया पर जोर दे रहे हैं ताकि आयातक के रूप में जाना जानेवाला हमारा देश निर्यातक के रूप में खड़ा हो सके और नौजवानों को बड़ी संख्या में रोजगार मिल सके। इसकी जो तुकबंदी राहुल गाँधी द्वारा की गयी है उससे पूरा देश आहत है।”

उन्होंने सवाल किया क्या इस सदन में ऐसे भी लोग चुनकर आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह तर्क कि भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोगों ने भी पहले “इधर-उधरका शब्द” प्रयोग किया था उनसे खेद प्रकट करवाया गया है - चाहे वह साध्वी निरंजन ज्योति हों या श्री अनंत हेगड़े।

श्री सिंह ने कहा “ऐसे सदस्य को सदन में रहने का कोई हक नहीं है। उन्हें यहां आकर सदन से और पूरे देश से माफी माँगनी चाहिये।”

इस दौरान श्री गांधी भी सदन में आ गये। जहां कांग्रेस के दो सदस्य अध्यक्ष के आसान के पास जाकर और अन्य सदस्य अपने-अपने स्थानों पर खड़े होकर असम मुद्दे पर नारेबाजी कर रहे थे वहीं सत्ता पक्ष के सदस्य भी आगे की सीटों तक आ गये और ‘राहुल गांधी माफी माँगो’के नारे लगाने लगे। वे हालांकि सदन के बीचों-बीच नहीं आये।

 

Full View

 

Tags:    

Similar News