यूपी में छाया राहुल और अखिलेश का पोस्टर
वाराणसी में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को कृष्ण और अखिलेश यादव को अर्जुन के अवतार में दिखाया गया है। इसमें एक तरफ सपा का सिंबल साइकिल भी बना हुआ है।;
वाराणसी। उत्तर प्रदेश में विधानसाभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। ऐसे में सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं। वहीं समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन की खबरों के बीच एक पोस्टर सामने आया है। वाराणसी में जगह-जगह लगे इन पोस्टरों में राहुल गांधी को कृष्ण और अखिलेश यादव को अर्जुन के अवतार में दिखाया गया है। इसमें एक तरफ सपा का सिंबल साइकिल भी बना हुआ है।
पोस्टर के सबसे ऊपर विकास से विजयी की ओर चले दो महारथी लिखा हुआ है। वैसे यूपी में पोस्टर वार की शुरुआत बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ही की थी। जब केशव प्रसाद मौर्या को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था औऱ काशी में विवादित पोस्टर लगाया था जिसके केशव प्रसाद मौर्या को श्रीकृष्ण की भूमिका में दिखाया था और विपक्षी राजनेताओं को यूपी का चीरहरण करते प्रदर्शित किया गया था। वहीं उत्तर-प्रदेश की सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अखिलेश के सहारे यूपी में दोबारा सत्ता पाना चाहती है।
अखिलेश यादव के हाथों में पार्टी की कमान आने के बाद से ही कांग्रेस-सपा के गठबंधन की खबरें तेजी पर हैं। अखिलेश जल्द ही गठबंधन का एलान कर सकते हैं। हालांकि वाराणसी में लगाए गए इन पोस्टरों को लेकर जिलाधिकारी ने पोस्टर लगवाने नाले एसपी नेता के खिलाफ आचार संहिता का मुकदमा दर्ज करवा दिया है।