धीमी ओवर गति के लिये राहुल पर लगा जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाये रखने के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है;

Update: 2023-04-20 19:19 GMT

जयपुर। लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में धीमी ओवर गति बनाये रखने के लिये 12 लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, "राहुल के लिये यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित सीजन का पहला अपराध था, इसलिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"

उल्लेखनीय है कि आईपीएल का उद्देश्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है, लेकिन धीमी ओवर गति के कारण कई खेल चार घंटे से भी ज़्यादा चल रहे हैं।

सुपरजायंट्स ने बुधवार को रॉयल्स को 10 रन से मात दी। काइल मेयर्स ने 42 गेंद में 51 रन बनाकर सुपरजायंट्स को 20 ओवर में154 रन तक पहुंचाया। इसके जवाब में रॉयल्स 20 ओवर में छह विकेट पर 144 रन ही बना सकी।

लखनऊ का अगला मुकाबला 22 अप्रैल को गुजरात टाइटन्स से होगा।

Full View

Tags:    

Similar News