राहुल ने 23 सदस्यीय कांग्रेस कार्यसमिति गठित की

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को 23 सदस्यीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया जिसमें उन्होंने गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई पुराने सदस्यों को बरकरार रखत;

Update: 2018-07-18 03:45 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को 23 सदस्यीय कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) का गठन किया जिसमें उन्होंने गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई पुराने सदस्यों को बरकरार रखते हुए कुछ नए चेहरों को भी शामिल किया है। सीडब्ल्यूसी में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) प्रमुख सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह वरिष्ठ नेता होंगे जो 2019 के आम चुनावों के लिए पार्टी की कोर टीम में होंगे।

पिछले वर्ष दिसंबर में पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी ने पहली बार सीडब्ल्यूसी गठित की है।

मार्च में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्ण अधिवेशन में पार्टी प्रमुख के लिए राहुल गांधी के नाम पर अंतिम मुहर लगने के साथ ही उन्हें पार्टी की शीर्ष निर्णायक समिति का गठन करने का अधिकार देने के चार महीनों के बाद सीडब्ल्यूसी का गठन किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News