राहुल ने प्रणब मुखर्जी को दी बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से अलंकृत किए जाने पर बधाई दी है;

Update: 2019-01-26 05:00 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से अलंकृत किए जाने पर बधाई दी है।

श्री गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा “प्रणव दा को भारत रत्न से सम्मनित किए जाने पर बधाई। कांग्रेस को इस बात पर गौरव है कि हमारे एक अपने को राष्ट्र निर्माण एवं जन सेवा में उल्लेखनीय योगदान को मान्यता और सम्मान मिला है।”

उन्होंने इस बात पर भी खुशी जतायी कि गीतकार एवं संगीतकार भूपेन हजारिका तथा समाज सेवी नानाजी देशमुख को मरणोपरांत भारत रत्न से अलंकृत किया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News