राहुल ने पेरियार की प्रतिमा तोड़े जाने पर आरएसएस-भाजपा की निंदा की
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तमिलनाडु में समाज सुधारक पेरियार की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निंदा की
By : एजेंसी
Update: 2018-03-20 22:25 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को तमिलनाडु में समाज सुधारक पेरियार की प्रतिमा तोड़े जाने के बाद राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निंदा की। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "जब आरएसएस व भाजपा ने त्रिपुरा में लेनिन की प्रतिमा को तोड़ने को प्रोत्साहित किया तो उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को अपनी विचारधारा का विरोध करने वालों जैसे पेरियार की मूर्तियां तोड़ने के लिए इशारा किया। पेरियार महान समाज सुधारक थे, जिन्होंने दलितों के लिए लड़ाई लड़ी थी।"
राहुल ने पेरियार की खंडित प्रतिमा की तस्वीर के साथ आगे कहा, "उनकी (पेरियार) प्रतिमा भी आज तमिलनाडु में तोड़ दी गई।"