कांग्रेस के सत्तर साल के काम पर राहुल का मोदी को करारा जवाब
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर पूछते हैं कि सत्तर साल कांग्रेस की सरकारों ने क्या किया तो उन्हें समझना चाहिए कि कांग्रेस ने कभी इतनी बेरोजगारी और महंगाई नहीं दी जितना देश की जनता उनकी सरकार में देख रही है;
By : एजेंसी
Update: 2022-09-24 23:38 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर पूछते हैं कि सत्तर साल कांग्रेस की सरकारों ने क्या किया तो उन्हें समझना चाहिए कि कांग्रेस ने कभी इतनी बेरोजगारी और महंगाई नहीं दी जितना देश की जनता उनकी सरकार में देख रही है।
श्री गांधी ने शनिवार देर रात ट्वीट किया "प्रधानमंत्री अक्सर पूछते हैं सत्तर साल में क्या किया। हमने कभी इस कदर बेरोजगारी नहीं दी। हमने देश में इतनी महंगाई कभी नहीं बढ़ाई जितनी महंगाई से देश की जनता आज पीड़ित हो रही है"
उन्होंने श्री मोदी को घेरते हुए कहा "भाजपा सरकार किसानों, युवाओं और महिलाओं की सरकार नहीं है। यह सरकार
पांच, छह उन धनी भारतीयों की है जो देश में जैसा चाहते हैं, कारोबार कर रहे है।"