राहुल का भाजपा पर हमला कहा नागपुर से होते हैं सभी फैसले
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी निशाना साधा;
भुवनेश्वर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उड़ीसा में एक रैली के संबोधन के साथ पार्टी की चुनावी रैली मिशन 2019 की शुरुआत की। राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लगातार कई दौरे के बाद राहुल गांधी का यहां दौरा हो रहा है।
जब राहुल भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे और बाहर आ रहे थे, तभी उनकी तस्वीर क्लिक करने के लिए कई फोटो पत्रकार भी पहुंच गए। जब एक फोटो पत्रकार राहुल गांधी की तस्वीर ले रहे थे, तभी वो सीड़ियों से पीछे गिर गए, यह देख सुरक्षा से घिरे राहुल गांधी फौरन मुड़े और फोटो पत्रकार को उठाने के लिए दौड़ पड़े।
कांग्रेस अध्यक्ष सीढ़ियों से उतरकर फोटो पत्रकार के पास पहुंचे और हाथ पकड़कर उनको उठाया. साथ ही उनका हालचाल पूछा। इस दौरान राहुल गांधी के साथ सुरक्षाकर्मी और कई नेता भी मौजूद थे। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को घेरते हुए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर भी निशाना साधा।
गांधी ने कहा की आरएसएस भाजपा के जरीए सभी संस्थाओं को खत्म कर रही है। साथ ही राहुल गांधी ने कहा की आरएसएस सधी हुई रणनीति के साथ देश के बहुधर्मी विचारों पर हमला कर रही है। उन्होनें कहा की वर्तमान केंद्र सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम है।