कांग्रेस और सपा के नेतृत्व में यूपी का चहुंमुखी विकास होगा : वाड्रा

 कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।;

Update: 2017-01-24 12:55 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच गठबंधन को ‘युवा और ऊर्जावान’ गठबंधन करार देते हुये कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव के नेतृत्व में इस राज्य का चहुंमुखी विकास होगा।

 वाड्रा ने अपने फेसबुक पोस्ट में दोनों दलों के बीच गठबंधन की सराहना करते हुये कहा है कि यह न सिर्फ कांग्रेस और सपा के बीच का गठबंधन है बल्कि यह दो युवा और गतिशील नेतृत्व की एकजुटता है। उन्होंने गांधी और यादव को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने कहा, “ मैं आश्वस्त हूं कि इस ऊर्जावान नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास होगा। इन दोनों नेताओं के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की विश्व स्तरीय छवि बनेगी।” उल्लेखनीय है कि पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और सपा के बीच तालमेल हुआ है जिसके तहत कांग्रेस 105 सीटाें पर अौर सपा 298 सीटाें पर चुनाव लड़ेगी।
 

Tags:    

Similar News