'चौकीदार चोर है' मामले में राहुल ने सुप्रीम कोर्ट से मांगी माफी

सुप्रीम कोर्ट राफेल केस पर पुनर्विचार के लिए राजी हुआ था, इस पर राहुल ने कहा था कि कोर्ट ने मान लिया कि चौकीदार चोर है;

Update: 2019-05-08 16:28 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सर्वोच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर राफेल पुनर्विचार याचिका मामले में अपनी पार्टी के राजनीतिक नारे 'चौकीदार चोर है' को 'अनजाने' में सर्वोच्च न्यायालय से जोड़ने के लिए बिना शर्त माफी मांग ली।

गांधी ने बिना शर्त माफी मांगने हुए तीन पन्नों का हलफनामा दायर किया।

उन्होंने शीर्ष अदालत से भारतीय जनता पार्टी सांसद मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर याचिका के आधार पर उनके खिलाफ दाखिल अवमानना मामले को भी बंद करने का आग्रह किया।

सर्वोच्च न्यायालय इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को करेगी।

Full View

Tags:    

Similar News