इटावा में रैगिंग से तंग छात्र यमुना मे कूदा
उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के बकेवर इलाके में नौंवी कक्षा के छात्र ने रैंगिंग से परेशान होकर शनिवार को यमुना नदी में छलांग लगा दी हालांकि चरवाहों की सजगता से उसकी जान बच गई;
इटावा। उत्तर प्रदेश मे इटावा जिले के बकेवर इलाके में नौंवी कक्षा के छात्र ने रैंगिंग से परेशान होकर शनिवार को यमुना नदी में छलांग लगा दी हालांकि चरवाहों की सजगता से उसकी जान बच गई।
पुलिस ने बताया कि जनता विद्यालय इंटर कालेज के कक्षा नौ का छात्र नितिन राठौर रैगिंग से परेशान होकर यमुना नदी में कूद गया हालांकि नदी किनारे बकरी चरा रहे चरवाहों ने तुरंत कूदकर उसे नदी से सुरक्षित निकाल लिया ।
पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रपाल सिंह ने बताया कि लवेदी क्षेत्र के ग्राम बरौली का रहने वाला नितिन अपने ही क्लास के तीन छात्रों की रैगिंग से काफी परेशान था । छात्र ने विद्यालय के पीटी शिक्षक से भी मामले की शिकायत की थी लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया । शनिवार को जब वह विद्यालय गया तो छात्रों फिर उसके साथ रैगिंग की । इस पर वह परेशान होकर कक्षा से बाहर निकल आया और थ्री व्हीलर में बैठकर डिभौली घाट स्थित यमुना नदी के पुल पर पहुंचा । इसके बाद पुल से यमुना नदी में छलांग लगा दी।
नदी किनारे बकरी चरा रहे चरवाहों ने जब छात्र को डूबते हुए देखा तो वे नदी में कूद पड़े और नितिन को सुरक्षित निकाल लिया । इसके बाद उसे चकरनगर पुलिस को सौंप दिया । पुलिस का कहना है कि रैगिंग करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए वे कालेज प्रशासन को कहेंगे।
पीड़ित छात्र नितिन राठौर ने बताया कि ग्राम उग्गरपुरा निवासी गोल्डी व दो अन्य छात्र उसे आये दिन परेशान करते थे । जिसकी शिकायत उसने विद्यालय के पीटीआई से शनिवार को की लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा।