हाथी को लगाया गया रेडियो कॉलर

  अब सरगुजा के बेलगाम हाथी पर लगाम लगाई जा सकेगी, जिसकी विश्व स्तरीय विधि से शुरूआत कर दी गई है;

Update: 2018-05-14 14:03 GMT

अम्बिकापुर।  अब सरगुजा के बेलगाम हाथी पर लगाम लगाई जा सकेगी, जिसकी विश्व स्तरीय विधि से शुरूआत कर दी गई है। सरगुजा वन विभाग और अन्य प्रदेशों से आए विशेषज्ञों की टीम ने संभाग के जंगल मे घूम रहे एक हाथी को रेडियो कालर आईडी पहना दिया,

जिससे अब वन विभाग हाथी के मूवमेंट की लोकेशन लेकर समय पर एलर्ट हो सकेगा हाथी को पहनाई लाखो की माला दरअसल हाथी समस्या से निपटने के लिए वन विभाग ने अरबो रूपए खर्च किए गए, लेकिन बेकाबू जंगल हाथियो को काबू कर पाने मे वन महकमा पूरी तरीके से सफल नहीं हो पाया है।

लिहाजा इस बार वन विभाग ने हाथी के गले मे तीन लाख की माला पहना दी, लेकिन ये माला साधारण माला नहीं है बल्कि ये सेटेलाइट कालर आईडी है, जो सीधे सेटलाईट से कनेक्ट होगी और फिर वन विभाग के अधिकारियों को हाथी की लोकेशन मिल सकेगी और किसी घटना के होने के पहले बचाव किया जा सकेगा।

देश और प्रदेश के बाहर से आए हाथी एक्सपर्ट की टीम आज सुबह प्रतापपुर वन मंडल के उस लोकेशन पर पहुंची जहां पहले हाथियों के समूह से भटके एक हाथी को घेराबंदी करके उसे बेहोश किया गया। उसके बाद बेहोश हाथी के ऊपर चढ़कर हैदराबाद से आए दो हाथी एक्सपर्ट युवकों ने सेटेलाइट कालर आईडी लगाई जो काफी जोखिम भरा काम था।

Full View

Tags:    

Similar News