राधा स्वामी सत्संग ब्यास, संत निरंकारी मिशन ने अपने परिसर, स्वयंसेवी देने की पेशकश की
कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राधा स्वामी सत्संग ब्यास और संत निरंकारी मिशन प्रमुखों ने आज अपने परिसर व स्वयंसेवियों की सेवाएं देने की पेशकश की;
By : एजेंसी
Update: 2020-03-25 01:44 GMT
चंडीगढ़। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राधा स्वामी सत्संग ब्यास और संत निरंकारी मिशन प्रमुखों ने आज अपने परिसर व स्वयंसेवियों की सेवाएं देने की पेशकश की।
पंजाब सरकार के यहां जारी एक बयान के अनुसार राधा स्वामी सत्संग ब्यास प्रमुख बाबा गुरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को फोन कर प्रदेश में स्थित सत्संग घरों के इस्तेमाल की पेशकश की।
उधर संत निरंकारी मिशन के प्रमुख गोबिंद सिंह उर्फ भैयाजी ने भी निरंकारी भवनों के इस्तेमाल की पेशकश की। उन्होंने कहा कि उनके स्वयंसेेवी सरकार की मदद के लिए तैयार हैं।