आईआरसीटीसी घोटाले में राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को मिली जमानत 

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी के दो होटलों के आवंटन से जुड़े मामले में यहां की पटियाला हाउस अदालत से आज जमानत मिल गई;

Update: 2018-08-31 11:49 GMT

नयी दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके पुत्र तेजस्वी यादव को आईआरसीटीसी के दो होटलों के आवंटन से जुड़े मामले में यहां की पटियाला हाउस अदालत से आज जमानत मिल गई। 

दोनों को एक. एक लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत मिली है। दोनों पटियाला हाउस में हाजिर हुए। इस मामले में लालू प्रसाद यादव समेत कुल 14 आरोपी हैं। लालू यादव चारा घोटाला मामले में झारखंड की जेल में बंद हैं। वह इस वजह से हाजिर नहीं हो सके हैं।

यह मामला लालू यादव के रेलमंत्री रहते हुए दो होटलों के आवंटन से संबंधित है। अन्य आरोपियों को भी जमानत मिल गयी है।

 
 

Tags:    

Similar News